भ्रष्टाचारियों पर अब रेगुलर पुलिस भी कसेगी नकेल, आईपीसी के तहत होगी कारवाई
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भ्रष्टाचार के मामलों में उचित कार्रवाई करने के डीजीपी अशोक कुमार को दिए हैं आवश्यक निर्देश
नौगांव (dehradun)। उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए निजी क्षेत्र या व्यक्तिगत रूप से भ्रष्टाचार करने वालों पर अब रेगुलर पुलिस आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई करेगी। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विजिलेंस विभाग को इस प्रकार की शिकायतें रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर विजिलेंस विभाग ही कार्रवाई करती है। विजिलेंस को सिर्फ सरकारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है। जिसके चलते विभाग ने कई अफसरों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है और सलाखों के पीछे पहुंचाया है। सरकार द्वारा अब निजी क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई की योजना है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विजिलेंस विभाग को निजी क्षेत्र और व्यक्तिगत लोगों के भ्रष्टाचार की शिकायतें रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किए जाने वाले भ्रष्टाचार के मामलों में उचित कार्रवाई के निर्देश पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायतों पर पुलिस कड़ी सें कड़ी कार्रवाई करेगी।