बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Uttarkashi (01 November)जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले में निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि काम में लापरवाही व देरी करने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बड़कोट की पार्किंग का काम तय समय पर पूरा न करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को चेतावनी जारी करने की हिदायत देते हुए कहा कि पार्किंग परियोजनाओं की प्रगति अब हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित स्थलों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पॉकेट पार्किंग के लिए जमीन तालाशने का काम किया जाएगा।
जिले में पार्किंग निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बड़कोट में पार्किंग के रैम्प का कार्य लंबित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने यह काम 15 दिसंबर तक पूरा न किए जाने की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने बंदरकोट में निर्माणाधीन पार्किंग का काम तय प्लान के अनुसार जल्द पूरा करने के साथ ही हीना में बंद पड़े काम को तुरंत शुरू करने की हिदायत दी। उन्होंने जोशियाड़ा में पार्किंग निर्माण के काम में भूमि के विवाद को देखते हुए उप जिलाधिकारी एवं कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को संयुक्त सर्वेक्षण कर मामले का तुरंत समधान सुझाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि झाला में पार्किंग के निर्माण के लिए सुझाई गई भूमि की उपयुक्तता के परीक्षण के लिए स्थल चयन समिति शीघ्र मौके पर जाकर अपनी रिपोर्ट देगी।
गंगोत्री व गंगनानी में प्रस्तावित टनल पार्किंग के लिए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल के अभियंताओं को बिना देरी के डीपीआर प्रस्तुत करने की हिदायत देने के साथ ही सिंचाई विभाग को सांकरी बाजार की पार्किंग के लिए 10 नवंबर तक टेण्डर की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले में पार्किंग की कुल 18 परियोजनाएं हैं। जिनमें से मुख्यमंत्री घोषण के अंतर्गत निर्मित दो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और बड़कोट में 80 प्रतिशत एवं उत्तरकाशी में 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के द्वारा 12 पार्किंग निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित हैं। जिनमें श्रेणी ए की 6 योजनाओं में से चार पर कार्य शुरू हो चुका है। श्रेणी बी में 6 पार्किंग का निर्माण किया जाना है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह, जिला विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत रस्तोगी, भूवैज्ञानिक जीडी प्रसाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई के एस चौहान, अधिशासी अभियंता लघुु सिंचाई भरतराम, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ ने भाग लिया।