मोरी (uttarkashi)सांकरी तालुका मोटर मार्ग के पूर्ति तोक में सड़क निर्माण के दौरान पूर्ति गांव को जाने वाला पैदल रास्ता पुरी तरह धंस गया जिससे ग्रामीणों को आवाजाही की खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द यदि रास्ते का निमार्ण न किया गया तो वो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मोरी विकास खंड के सिरगा ग्राम पंचायत के पूर्ती गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला एक मात्र पैदल रास्ता पुरी तरह धंस गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि pmgsy की सड़क सांकरी ओसला मोटर मार्ग निमार्ण के दौरान ठेकेदारों ने इस जगह पर पत्थर और रोड़ा निकाल था जो अब पूरी तरह धंस गया है गांव वालों का यह एक मात्र रास्ता है जिससे उनको पीने का पानी, खाद्यान और पशु चारा लाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। विभागीय अधिकारीयों को कई बार रास्ते के निर्माण के लिए बोला गया लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। अब कुछ दिनों बाद उनका सेब की फसल भी निकलने वाली है। जिसको सड़क मार्ग तक पहुंचाने की चिंता सताए जा रही है
इन लोगों ने लगाए आरोप नौनियाल सिंह,प्रकाश रावत, अक्षय रावत,सुनील रावत,मूर्ति सिंह, चंद्र सिंह आदि।
वहीं pmgsy के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कल से ही उक्त जगह पर निर्माण कार्य शुरु करवाया जा रहा है जल्द रास्ते का निर्माण हो जायेगा और ग्रामीणों की समस्या दूर हो जाएगी।