
देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अयोजित होने वाले,ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले आज राजपुर रोड स्थित होटल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से संबंधित वेबसाइट और लोगो को लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में सीएम धामी ने साफ कहा कि प्रदेश मे उद्योगो को लगाने की सरकार की कोशिश है। दिल्ली मे लगातार बड़े उद्योग पतियों से मुलाक़ात और संपर्क किया जा रहा है।सीएम धामी ने साफ कहा की हमारी कोशिश है कि प्रदेश मे रोजगार सृजन ज्यादा से ज्यादा हो, साथ ही धामी ने साफ कहा कि पिछले वर्षों कि तमाम बातों से हम सीख लेते हुए, हम अपने तय लक्ष्य को पूरा करेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे ।
वहीं मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा है।की उत्तराखंड में हर क्षेत्र में रोजगार सृजन की बहुत संभावनाएं हैं इसमें पर्यटन के साथ-साथ कृषि को और आगे लेकर आना है उत्तराखंड से दिल्ली अब मात्र 4 घंटे की दूरी पर है। पॉलीहाउस के माध्यम से एक बड़ी आर्थिक ओर रोजगार का सृजन किया जा सकता है एसएस संधू ने अपील की है यह, आयोजन सरकार का नहीं उत्तराखंड के हर व्यक्ति प्रत्येक नागरिक का है । और इसे बढ़-चढ़कर सफल बनाना है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव एसएस संधू ,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ,सचिव उधोग विनय शंकर पांडे, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी समेत एमडी सिडकुल रोहित मीणा मौजूद रहे।