featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

डीएफओ दंपतियों के तबादले के लिए सड़कों पर उतरे लोग 

वीडियो देखने के लिए लाल बटन क्लिक करें 🖕

 

                बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला 

Purola (Jan.05/2024) गोविंद वन्य जीव पशु विहार में ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की आवाजाही सीमित करने व रवाई घाटी में स्थानीय लोगों को जंगलों से मिलने वाले हक–हकूकों से वंचित रखने के लिए आज पुरोला में डीएफओ केके दंपतियों के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शासन को चेताते हुए कहा कि 15 जनवरी तक दोनों डीएफओ का तबादला हो जाना चाहिए, नहीं तो आगमी 16 जनवरी को पुरोला में बैठक कर आगे उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी। आंदोलनकारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों के लेकर जमकर नारेबाजी की ।

डीएफओ दंपतियों के तबादले के लिए सडकों पर उतरे लोग

मोरी, सांकरी से सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों में भरभर कर पहुंचे आंदोलनकारियों ने पुरोला के मोरी बैंड से मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर तक ढोल बाजों के साथ जुलूस प्रदर्शन निकालते हुए डीएफओ दंपतियों और धामी सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए।

वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक टौंस वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार और पार्क प्रशासन से उप निदेशक डॉ अभिलाषा सिंह का तबादला नहीं हो जाता तब तक इन अधिकारियों के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन चलता रहेगा साथ ही आंदोलन के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल भुराटा ने टौंस वन प्रभाग के डीएफओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ओर वन विभाग स्थानीय लोगों के हक हकुकों से वंचित किया जा रहा है। वहीं रवाई जन एकता मंच के संस्थापक चंद्रमणि सिंह ने कहा कि वन विभाग में तैनात डीएफओ दंपतियों की कार्य शैली राजशाही की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि पार्क क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पर्यटक स्थल विकसित कर यहां पर्यटकों को आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की लेकिन उपनिदेश्क के कार्य प्रणाली से पर्यटकों की संख्या सीमित कर दि गई है जिससे होटल, होम स्टे, टूर ऑपरेटरों, पोर्टर,घोड़े खच्चर, गाइड, आदी लोगों की आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा है।

इस अवसर पर भगत सिंह रावत,दर्शन सिंह राणा, सीएम रावत, चैन सिंह, बलवीर सिंह, सुखदेव, संतोष, राजमोहन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!