पुरोला,खाद्य आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ प्रधानों ने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को पत्र लिख कर तुरंत स्थानांतरण की मांग की है। प्रधानों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी पर दुर्व्यवहार व राशन कार्ड न बनाने के आरोप लगाए।
पुरोला में दर्जनों प्रधानों ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र पर खाद्य पूर्ति अधिकारी के तबादले की मांग करते हुए आरोप लगाए की खाद्य पूर्ति अधिकारी जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस से सही ढंग से पेस नहीं आते हैं ।और राशन कार्ड बनवाने पर लोगों को गुमराह भी करते हैं। साथ ही प्रधानों ने बताया की खाद्य पूर्ति अधिकारी काफी लंबे समय से पुरोला में ही जमे हैं। जो कि कर्मचारी अधिनियम के बिल्कुल भी खिलाफ है दर्जनों प्रधानों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए जनहित में खाद्य पूर्ति अधिकारी का तबादला करने की मांग की।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में ग्राम प्रधान स्विल, कंडियाल गांव महर गांव, खलाड़ी, रामा, बेस्टी करड़ा,श्रीकोट, ढकड़ा आदी प्रधानों के हस्ताक्षर है।