Purola (उत्तरकाशी)। व्यापार मंडल पुरोला ने आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएचसी पुरोला में देहरादून से आए फेसबुकिया पत्रकारों द्वारा ड्यूटी के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ के साथ की गई अभद्रता के खिलाफ एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एएस भंडारी के खिलाफ देहरादून से आए फेसबुकिया पत्रकारों द्वारा ओपीडी में ड्यूटी के दौरान की गई अभद्रता के कारण आहत डॉक्टर द्वारा आकस्मिक अवकाश पर चले गए और वीआरएस लेने का मन बना रहे। जिसके कारण बाल रोग से संबंधित लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। गुस्साए लोगों ने एसडीएम जितेंद्र कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में लिखा गया है की देहरादून से आए कुछ पत्रकारों द्वारा षड्यंत्र के तहत डॉक्टर के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। जबकि उक्त डॉक्टर विगत कई वर्षों से संतोषजनक सेवा देते आ रहे थे।
ज्ञापन देने वालों में रहे शामिल : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, अमित चौहान, दीपक नौडियाल, दिनेश चौहान, दिनेश चौहान, सरदार सिंह, सतीश चौधरी, मीना सेमवाल सहित मातृशक्ति उपस्थित रही।