
बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क Breaking News
Kalshi (08 Dec 23)कालसी से रोहडू (हिमांचल) जा रही एक पिकअप वाहन तिमरा (राजस्व क्षेत्र) के पास लगभग 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी,जिसमें 03 लोग सवार थे। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कालसी पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया।
पिकप वाहन संख्या HP 08A 1427 कालसी के तिमरा (राजस्व क्षेत्र) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य घायल को पुलिस ने रेस्क्यू कर 108 की मदद से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
वाहन के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल जा रहा था।
मृतक की पहचान रोहित पुत्र दिलबहादुर थापा निवासी चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश और मोहनलाल पुत्र रती राम के रुप में हुई।