
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क देहरादून
Deharadun (Jan 01/2023) देहरादून में आज राज्यभर के 13 जनपदों से अपनी मांगों को पुरा करवाने पहुंचे प्राथमिक शिक्षक /शिक्षिकाओं ने शिक्षा निदेशालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा शिक्षकों की मांगे है कि उन्हें अंतर मंडलीय/अंतर जनपदीय स्थानांतरण नीति के तहत संवर्ग परिवर्तन सेवा काल में एक बार गृह जनपद स्थानांतरण कर भेजा जाए।शिक्षक /शिक्षिकाओं ने निदेशक रामकृष्ण उनियाल को ज्ञापन सौंपा।
उत्तराखंड के 13 जनपदों से पहुंचे प्राथमिक शिक्षक /शिक्षिकाओं ने आज देहरादून में एकत्रित हुए, शिक्षा निदेशक निदेशक रामकृष्ण उनियाल को ज्ञापन दिया, शिक्षकों का आरोप है कि बहुत लम्बे समय से शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने मंडलों से बाहर सेवा देते आ रहे हैं। जबकि पारस्परिक स्थानानंतरण, अंतरमंडलीय और संवर्ग परिवर्तन सेवा काल में एक बार गृह जनपद की मांग कर रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में त्रिभुवन राणा, रविकांत, अमिता कालरा, प्रेम सिंह, जयवीर, दिपेन्द्र रावत, राजेश रावत, भगवान सिंह, अरविन्द चौहान, विमला नौटियाल, राजरानी ,अनीता जगूड़ी,, संजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।