प्रीतम सिंह चौहान ने रैली के जरिए आलाकमान को कराया ताकत का एहसास
सचिवालय कूच के समर्थन में राज्य के कोने–कोने से जुटे कांग्रेसी
Dehradun। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने आज राजधानी देरादून में भ्रष्टाचार,न्याय व्यवस्था बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सचिवालय घेरने के बहाने कांग्रेस आलाकमान को अपनी ताकत का एहसास करवाया। सचिवालय घेराव में जहां कांग्रेस विधायकों की एक जुटता प्रीतम सिंह के साथ दिखी, वहीं कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी इस कूच से नदारद रहे।
कांग्रेस के तमाम विधायक समेत पार्टी कार्यकर्ता देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में पहुंच कर प्रीतम सिंह की अगवाई में अपना दम खम दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी सचिवालय घेराव में प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य, विधायक मयूख महर, हरक सिंह रावत, भुवन कापड़ी, आदेश चौहान, तिलक राज बेहड, सुमित हिर्दयेश, गोपाल राणा, फुरकान अहमद, समेत कई विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता कूच में मौजूद रहे। प्रीतम सिंह समेत तमाम विधायकों ने सवाल खड़े करते हुए साफ कहा की जिन तमाम मुद्दों को लेकर चाहें uKSSSC का मामला हो या फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद और पुलिस वालों पर हमला सभी मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कांग्रेस संगठन के कई नेता नदारद रहे। जिससे कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। इस कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, धीरपाल सिंह रावत, ओम प्रकाश रावत, दिनेश खत्री, सरोज रावत, मनमोहन चौहान, दीवान सिंह असवाल, जयेंद्र रावत, श्याम सिंह राणा, खजान सिंह आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।