बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola uttarkashi (Jul 23/24) प्रखंड के खलाड़ी गांव में दिल्ली की एक दारिमा ऑर्गेनिक फार्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर स्थानीय कास्तकारों के खेतों को खुर्द–बुर्द और खनन का आरोप लगाया गया है!साथ ही कंपनी के केयर टेकर द्वारा उन्हें डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर उक्त कंपनी व सहयोगी के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की है।


खलाड़ी गांव के छाडी नामे तोक में दिल्ली की दारिमा ऑर्गेनिक फार्म प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ कास्तकारों से सेब के बाग के लिए लीज पर भूमी ले रखी है। ग्रामीणों की शिकायत है कि कंपनी लीज में ली गई भूमी की आड़ में सरकारी भूमी पर खनन कर के लगभग 500 मीटर बिना अनुमति के सड़क काट दी गई साथ ही स्थानीय कास्तकारों की निजी भूमी पर जबरन पार्किंग निर्माण, पाइप लाईन डालना और भूमी को जबरन खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त कंपनी के केयर टेकर/सहयोगी दीपक पोखरियाल के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग करते हुए उनकी भूमी को मुक्त करने की बात कही गई है। ज्ञापन देने वालों में फकीर चंद, मनवीर सिंह आदी लोग शामिल थे।
वहीं दारिमा ऑर्गेनिक फार्म प्राइवेट लिमिटेड के केयर टेकर/सहयोगी दीपक पोखरियाल का कहना है कि कुछ कास्तकारों की भूमी लंबे समय से बंजर पड़ी थी जिस पर उन्होंने पौधों की सिंचाई के लिए रबड़ की पाइप लाइन बिछाई थी। भूमीधरों के विरोध के बाद पाइप लाईन उखाड़ दी गई है और उनकी भूमी भी समतल करवा दी गई है।




