
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola Uttarkashi (July 29/24) विकासखंड पुरोला को वार्षिक स्थानांतरण के तहत 32 सहायक अध्यापक मिले हैं जिनमें से 28 सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं 04 सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल के संचालन के लिए मिले हैं। पुरोला विकास खंड विगत कई वर्षों से शिक्षक विहिन एवं एकल विद्यालय शिक्षक के भरोसे चल रहे थे।
जिससे विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, वार्षिक स्थानांतरण के तहत अनिवार्य स्थानांतरण दुर्गम से सुगम श्रेणी में होने पर शिक्षक कार्यों को और गति मिल सकती है।



विकासखंड पुरोला के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोहर पंवार ने विभाग एवं स्थानांतरित हुए शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व में बीबीसी खबर द्वारा विकासखंड पुरोला की उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। विकासखंड के सभी शिक्षकों ने खुशी जताई है।
प्रांतीय समिति के सदस्य विनोद रतुडी, मंत्री दलबीर सिंह रावत, सुरेंद्र चौहान, त्रेपन सिंह रावत और होशियार सिंह चौहान, अजय दुमोगा बृजमोहन सिंह सजवाण, सुरेश शाह,रशोन गडोही, जगदीश नौटियाल, रघुवीर सिंह रावत, राजेश गोयल, पृथ्वी सिंह रावत,संगीता गोयल, शर्मिला रावत, स्नेहा, प्रकाशी आदी ने खुशी जाहिर की।