BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला बड़ी ख़बर
Purola,Uttarkashi (SEP 04/24) पुरोला–मोरी राज्य मार्ग खरसाड़ी के पास कल देर शाम धंसने से मार्ग पर आवाजाही अभी भी 14 घंटों से बंद पड़ी है। हालांकि विभाग द्वारा कल रात से ही मार्ग खोलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा का कहना है कि देर रात से ही मशीन घटनास्थल पर पहाड़ कटान का कार्य कर रही है। हार्ड रॉक होने के कारण मार्ग बनाने में समय लग रहा है। शायद दस बजे तक संभवतः वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
पुरोला–मोरी राज्य मोटर मार्ग पर कल रात सा
सात बजे के आसपास खरसाड़ी बाजार के नज़दीक सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया था जीस कारण सेब से भरी एक यूटिलिटी वाहन सड़क पर ही पलट गई थी।
घटनास्थल पर देर रात से ही लोक निर्माण विभाग की JCB मशीन पहाड़ कटान के कार्य में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दस बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाएगी।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा का कहना है कि देर रात से ही एक JCB मशीन घटनास्थल पर पहाड़ कटान के कार्य में लगी हुई है। साथ ही एक जेई और अन्य लोग भी ग्राउंड जीरो पर तैनात है। कार्य की प्रगति को देखते हुए संभवतः दस बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू करवा दी जायेगी।