featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पुरोला उपजिला अस्पताल पचास बैड का बनेगा, स्वास्थ्य के साथ नहीं होगा कोई समझौता– डॉ0 धन सिंह 

BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला

Purola Uttarkashi (Sep 03/24)  शिक्षा एवं  स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से  पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव कैंपेन के दौरान हुई मुलाकात में पुरोला उप जिला चिकित्सालय  के  उचिकरण सहित छेत्र के कई अन्य मामलों के बारे में गहनता से विचार विमर्श किया , जिसमें  स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विधायक दुर्गेश्वर लाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुरोला उप जिला अस्पताल 50 बैड के साथ उचिकृत कर दीया गया है ।जिसके भवन निर्माण के लिए आज सीएमओ उत्तरकाशी के नेतृत्व में  ब्रीडकुल की टिम के साथ 12 पुराने भवनों को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। और आगे जरूरत महसूस होने पर समय के साथ साथ इसे और अपग्रेड  किया जायेगा।वहीं BBC ख़बर के समूह संपादक अनिल असवाल से बातचीत करते हुए  शिक्षा एवम  स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया की ,सूबे में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में  कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो चूके हैं। और कई अन्य जन उपयोगी कार्य आने वाले समय में पूर्ण कर दिए जायेंगे।  साथ ही बताया की उप जिला अस्पताल को 50 शय्या के साथ शुरू किया जा रहा है। यह मानक जनसंख्या के हिसाब से पूरे  प्रदेश में लागू है।

जम्मू के कटरा में सूबे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को स्वास्थ्य व शिक्षा का मांग पत्र सौंपते पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज जम्मू के कटरा में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव कैंपेन के दौरान सूबे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात कर पुरोला विधानसभा सहित जनपद के स्वास्थ्य , प्राथमिक शिक्षा ,उच्च शिक्षा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की इस दौरान सूबे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विधायक दुर्गेश्वर लाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पुरोला विधानसभा में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।

अभी उन्होंने  पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  को उचिकृत कर पचास शैया के साथ उपजिला चिकित्सालय बना दिया है। जिसके एवज में आज मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी, ब्रिडकुल की टिम के साथ पुरोला पहुंचकर 12 पुराने भवनों को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। इसकी जगह नए भवन की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। उपजिला चिकित्सालय में 51 पद सृजित होंगे, जिसमें 26 पद पूर्व से सृजित है। और बाकी 27 पदों के सृजन हेतु प्रस्ताव की फाइल शासन स्तर पर चल रही है।

BBC खबर के समूह संपादक अनिल असवाल से बातचीत करते हुए सूबे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उन्हें पुरोला विधानसभा के स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्याओं से अवगत करवाया जिसके सापेक्ष उन्होंने मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में अपग्रेड कर दिया है।

मोरी को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पुरोला को उपजिला अस्पताल में अपग्रेड करने पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और विधायक दुर्गेश्वर लाल का पुरोला व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, अमित चौहान, ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवार, मोरी ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार,

भाजपा नेता लोकेश उनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप प्रधान,दिनेश उनियाल, नवीन गैरोला, राजपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह रावत, भगत सिंह रावत, चैन सिंह रावत , चरण शाह सहित कई अन्य लोगों ने बधाईयां  देते हुए कहा की पुरोला, बड़कोट, मोरी, डामटा , सांकरी, आराकोट, कुथनौर छेत्रों का मुख्य केंद्र बिंदु पुरोला है । इसलिए इस अस्पताल को पचास की जगह 100 बैड में अपग्रेड किया जाना चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!