जिलाधिकारी और एसडीएम की पहल से स्थानीय युवाओं को मिलेगी राहत
Purola (उत्तरकाशी)। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन अब पुरोला क्षेत्र में भी हो सकेगा। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के पांच सुविधा सम्पन्न विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी को भेज दी है। क्षेत्र में अब समूह ग से लेकर अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्र बनने से पुरोला, मोरी के साथ ही देहरादून जनपद के सीमांत गांवो के हजारों बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं देने में सहूलियत मिलेगी।
पुरोला ब्लॉक में अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्र के रुप में चयन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इससे पूर्व उत्तरकाशी व बड़कोट में ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता रहा था, लेकीन अब जिले में तीन स्थानों पर प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सकेगा। इस हेतु उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के पांच सुविधा सम्पन्न विद्यालयों की सूची डीएम को भेज दी है। उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज पुरोला, राइका हुडोली, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला, जीनियस पब्लिक स्कूल पुरोला और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पुरोला को प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्र के रुप में चयन किया गया है।
पुरोला तहसील क्षेत्र के पांच सुविधा सम्पन्न विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की सूची जिलाधिकारी को भेज दी गई है। परीक्षा केन्द्र बनने से क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा देने में सुविधा मिलेंगी। साथ ही शीतकालीन सत्र में राडी टॉप पर बर्फबारी के कारण कई छात्र प्रतियोगीता परीक्षाओं से वंचित रह जाते थे। –जितेंद्र कुमार, एसडीएम।