
बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Uttarkashi DEC. 25/2023 रामलीला मैदान में आयोजित पर्वतारोही स्व. नौमी रावत और स्व. सविता कंसवाल की स्मृति में खेले गए फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7-साइड फुटबाल मेमोरियल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुरोला के नाम रहा। पुरोला ने नाकुरी को 3-01 से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ 21 हजार का नकद इनाम जीता। पुरोला की टीम से पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 गोल दागने वाले रिजुल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।

पर्वतारोही स्व. नौमी रावत और स्व. सविता कंसवाल की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया जिसे देखने के लिए दर्शक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान पहले हाफ में पुरोला ने 2 गोल किए। नाकुरी की टीम 1 गोल कर पाई। दूसरे हाफ में दोनों के मध्य गोल के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। इस दौरान पुरोला की टीम को पेनल्टी शूट का मौका मिला जिसे रिजुल गोल में तब्दील करने में सफल रहे। इस तरह पुरोला ने 3-01 से नाकुरी को शिकस्त दी।

इस अवसर पर बतौर अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने प्रतियोगिता की आयोजक बाड़ाहाट फुटबाल समिति की सराहना की। विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता को 11 हजार के साथ ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे रिजुल पुरोला में फुटबॉल क्लब संचालित करते हैं। इस फुटबॉल क्लब में तीन दर्जन से अधिक बालक/बालिकाएं फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।