बीबीसी खबर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Deharadun (08Nov)पैन इंडिया लेवल 2 के तहत तीरंदाजी हेतु चेन्नई में हुई राष्ट्रीय स्तर कोच प्रशिक्षण कार्यशाला में उत्तराखंड की दो तीरंदाज़ी चैंपियन बेटियों, उत्तरकाशी जनपद के पुरोला गांव की सुनिधि बिजलवान और उत्तराखंड पुलिस की कोच प्रतिभा धामी ने राष्ट्रीय स्तर कोच के लिए क्वालीफाई किया है । राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में टॉप छः में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच के लिए चयन किया जाएगा।
उत्तरकाशी जनपद के नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 01 पुरोला गांव में 01 दिसंबर 2002 को जन्मी बेटी सुनिधि बिजलवान ने राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच के लिए क्वालीफाई किया है। सुनिधि ने अभी तक स्टेट और नेशनल स्तर पर कई पदक अपने नाम हासिल किए हैं। सुनिधि स्टेट चैंपियन के साथ ही सीबीएससी नॉर्थ जोन में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है। साथ ही कई बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग भी कर चुकी है।
इस बार इन्होंने पैन इंडिया लेवल 2 के तहत् राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच के लिए चेन्नई में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला क्वालीफाई किया है , इस प्रशिक्षण कार्यशाला को क्वालीफाई करने वाली उत्तराखंड पुलीस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर प्रतीभा धामी भी हैं, जो उत्तराखंड पुलिस में तीरंदाजी कोच भी है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर टॉप छः में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोच के लिए चयन किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य से इन्हीं दो लोगों का चयन हुआ है और पूरे देश से 38 लोगों ने पैन इंडिया लेवल 2 सूची में स्थान हासिल किया है। इस कार्यशाला में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले योग्य प्रतिभागियों को इस सूची में स्थान दिया गया है। सुनिधि ने इस सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जो कि राज्य से पहली और देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफ़ल रही है।
सुनिधि बिजलवान के पिता मनोज बिजलवान ने बताया कि सुनिधि की लग्न और कड़ी मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है,जो आगे भी निरंतर जारी है।
वहीं बेटियों की इस सफलता पर स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश उनियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल, बलदेव असवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष कविंद्र सिंह असवाल, राधा कृष्ण उनियाल,त्रेपन सिंह रावत, शैलेंद्र असवाल,त्रिलोक सिंह चौहान, भुवनेश उनियाल,विपिन उनियाल,सत्य प्रकाश जोशी, रमेश जोशी,डॉक्टर अर्चना असवाल, चंद्र शेखर नौटियाल, चंद्र भूषण बिजलवान,दिनेश उनियाल, सोमेश प्रसाद नौटियाल, कैलाश उनियाल सहित अन्य लोगों ने भी शुभ कामनाएं दी। वहीं सुनिधि के प्रदर्शन व चयन से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।