BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क
देहरादून/थाना वसंत विहार क्षेत्र के GMS रोड पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर दो बाइक सवार हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया हैं।
इतना ही नहीं आरोप हैं कि एक के बाद एक गोलियां चलाने के बाद हमलावरों से सड़क पर खड़ी जिलाध्यक्ष की गाड़ी में भी तोड़फोड़ फायरिंग कर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल से सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर कार्रवाई हमलावरों को ढूंढने में जुटी है। उधर दूसरी तरफ शिकायत पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसपी सिटी सरिता डोभाल के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश जारी है. वही इस हमले में शामिल कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं उनकी जांच पड़ताल कर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करणी सेवा के जिला अध्यक्ष अभिषेक जब जीएमएस स्थित एक शोरूम चश्मा खरीदने पहुंचे, तभी एकाएक उन पर दो बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।बताया जा रहा है इसके बाद हमलावरों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज और इस घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.।