BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला– नजीर की पेश
Purola Uttarkashi (Nov 12/24) रवाँई घाटी पुलिस परिवार ने एक नज़ीर पेश करते हुए पिछले सप्ताह नौगांव में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पिता–पुत्री के परिजनों को 87,200 रूपए की आर्थिक सहयोग इकठ्ठा कर आज उनके गांव में पीड़ित परिवार को सहयोग के रूप में जमा राशि का चैक सौंपा, पीड़ित परिजनों ने रवाँई घाटी पुलिस परिवार का आभार व्यक्त किया, तो वहीं ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना पर प्रदेश सरकार पर अनदेखी और पक्षपात का आरोप भी लगाया।
05 Nov. को नौगांव, सैली के पास सड़क दुर्घटना में भंकोली निवासी सुरजन शाह उम्र 45 वर्ष व बेटी सिमरन 05 वर्ष की बस के नीचे आने से मौत हो गई थी। सुरजन शाह पेशे से राज मिस्त्री का काम करता था। इस दुर्घटना में उसकी एक अन्य बेटी व बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका उपचार देहरादून में चल रहा था। सरकार/प्रशासन की तरफ़ से कोई आर्थिक सहायता न मिलने पर पीड़ित परिवार को घायल दो बच्चों के इलाज़ कराने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। तभी रवाँई घाटी पुलिस परिवार ने पीड़ित परिवार की मदद करने की ठानी और आपस में स्वेच्छा से आर्थिक सहायता जुटाई जो 87,200 रुपए की धनराशि इकठ्ठा हुई,जिसको आज पुलिस परिवार ने पीड़ित के गांव भंकोली जाकर पीड़ित की पत्नी विमला देवी और माता जी विशला देवी को आर्थिक सहयोग का चैक सौंपा। जिस पर पीड़ित परिजनों ने रवाँई घाटी पुलिस परिवार का आभार व्यक्त किया। सहायता जुटाने वालों में राजवीर राणा ,गौरव भंडारी, अरविन्द असवाल, प्रमोद चौहान, प्रेम सिंह नेगी आदि लोग सक्रिय रहे।
वहीं भंकोली गांव के श्याम सिंह राणा नौगांव ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रह चुके सहित अन्य ग्रामीणों ने धामी सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि नौगांव में हुए दुर्घटना से एक दिन पूर्व कुमाऊं के अल्मोड़ा में सड़क हादसे में मारे गए लोगों को सीएम धामी ने 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। और एक दिन बाद नौगांव सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पिता–पुत्री के पीड़ितों की कोई सुध लेने वाला तक नहीं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या कुमाऊं मंडल में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले और गढ़वाल मंडल में सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में कोई अंतर है? कुमाऊं मंडल के सड़क हादसों पर सीएम आर्थिक सहायता देते हैं और गढ़वाल मंडल में दुत्कार देते हैं।