BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Mori,Purola/Uttarkashi (10 Nov24) उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन मोरी इकाई के चुनाव में आज दो पदों के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय डोभाल, कोषाध्यक्ष पद पर बैजन्ती माला निर्वाचित हुए ।
मोरी विकास खंड में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें मंत्री पद पर रमेश कुमार को निर्विरोध चुनाव किया गया वहीं अध्यक्ष पद पर संजय डोभाल ने 99 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजपाल भारती को 67 मतों से पराजित कर दिया भारती ने महज 32 वोट ही प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पद पर वैजयंती माला ने 83 वोट हासिल कर अपनी प्रतिद्वंदी संजय कुमार को 35 वोटों से पराजित कर 🪑 सीट अपने नाम कर लिया। संजय कुमार अपने पक्ष में 48 वोट जुटाने में सफल रहे। संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इस अवसर पर पुरोला इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष त्रेपन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, दलवीर रावत, विनोद रतूड़ी, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।