
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Breaking News
उत्तरकाशी/गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्री पोखुदेवता मंदिर के पास एक स्कूटी संख्या uk 10A 1526 दुर्घटना ग्रस्त हुआ हैं उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे। दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई हैं। मृतक
1- विवेक पुत्र श्री जयप्रकाश, उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी- ग्राम बड़ेथी, उत्तरकाशी।
2- दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।