BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/Uttarkashi (Sep 06/24) बीएलजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में “स्कूल से कॉलेज तक शिक्षकों से हितधारकों की बदलती अपेक्षाएं: चुनौतियां एवं अवसर” पर एक दिवसीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संगीता पंवार (असि. प्रो. सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा) तथा डॉ. रंजना रुहेला, प्राचार्य DIET राजेंद्र नगर दिल्ली (SCERT)) उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की भूमिका रखी तत्पश्चात कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शिक्षा में बदलती अपेक्षाओं, चुनौतियों तथा नए अवसरों से अवगत करवाया गया।शिक्षा में बदलती अपेक्षाओं, चुनौतियों तथा नए अवसरों से अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गौहर फातिमा ने किया । कार्यक्रम में डॉ. दीपक सिंह, डॉ. विनय नौटियाल, श्री राजीव प्रसाद नौटियाल, श्री विनोद कुमार उपस्थित रहे ।