पुरोला(उत्तरकाशी) शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटि,चडोतरा में “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खड़क्यासेम न्याय पंचायत के 30 प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्र, छात्राओ ने प्रतिभाग किया ।
प्राथमिक विद्यालय कोटि,चडोतरा में न्याय पंचायत खड़क्यासेम सीआरसी स्तरीय एक दिवसीय “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम में 25 प्राथमिक विद्यालय व 5 जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने शैक्षिक प्रदर्शनी का प्रर्दशन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरते हुए लोक गीतों व नृत्य द्वारा पर्यावरण संरक्षण आदि का संदेश देने का प्रयास किया।
सीआरसी त्रेपन सिंह रावत ने बताया कि क्रिएटिविटी के माध्यम से छात्र, छात्राओ के अंदर की प्रतिभा को बढ़ाना ही सपनो की उड़ान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में कला, निबंध, लोक नृत्य, नुक्कड नाटक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लोकनृत्य में जुनियर हाई स्कूल श्रीकोट प्रथम, द्वितीय लमकोटी, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सुनाली प्रथम, घुंडड़ा द्वितीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर अनंत उदकोटी प्रथम द्वितीय प्रियांशु कुरडा स्वरचित कविता पाठ प्राथमिक स्तर साक्षी सुनाली प्रथम सिद्धि का छीवाला द्वितीय निबंध लेखन जूनियर स्तर अर्चिता जीजीआईसी पुरोला प्रथम अंशिका श्रीकोट द्वितीय
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल,धर्म लाल ग्राम प्रधान कोटी, सीआरसी/ प्रधानाध्यापक चडोतरा त्रेपन रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, दलबीर रावत, रमेश बडोनी, सुखदेव नौडियाल, सुरेन्द्र चौहान, मनोहर पंवार, प्रताप सिंह रावत, सागर बडोनी, रमेश बडोनी, मिनाक्षी अग्रवाल, रोशनी गड़ोई वृंदा ठाकुर, सतेस्वरी, जयशीला, अतोला छूरियाल आदि मौजूद थे।