Purola/Uttarkashi (Aug 29/24) बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है।हर शाख पे उल्लू बैठा हैं ।अंजाम ऐ गुलिस्तां क्या होगा।नेताओं व गलत कार्यों में लिप्त व्यक्तियों पर कटाक्ष करने के लिए यह शेर देश में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है।यह शेर गुजरे जमाने के शायर रियासत हुसैन रिजवी उर्फ ‘शौक बहराइची’ का लिखा हुआ है। इस शायरी की लाइने पुरोला के छूट भैया नेताओं और राजनीति में टांग खिंचाई करने वाले लोगों पर फिट बैठ रही है जो अपने फायदे के लिए छेत्र के विकास परक कार्यों में अड़ंगा डालने के कार्यों मे लगे रहते हैं।इन्हीं चंद लाइनों को चरितार्थ करते हुए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जम्मू कश्मीर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो अपलोड कीया ,जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं के बारे में खुल कर वक्तव्य जारी किया । जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और लोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है।