बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/uttarkashi (Aug 02/24) पुरोला उप जिला अस्पताल सीमित संसाधनों के बिच नित नए बुलंदियों की ओर आगे बढ़ रहा है। दो दिनों में तीन जटिल ऑपरेशन कर युवा डॉक्टर्स की टिम छेत्र के गरीब / असहाय मरीजों के लिए मसीहा बनकर खड़े हैं। एक ओर ईएनटी डॉक्टर ने दून अस्पताल देहरादून से इलाज चल रहे एक मरीज के कान का सफ़ल लेजर ऑपरेशन किया, तो वहीं महीला विशेषज्ञ डॉक्टर ने एक और सिजेरियन ऑपरेशन कर गर्भवती महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण बन कर खड़ी हैं।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनोज असवाल ने अपने डॉक्टर्स की टिम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डॉक्टर्स जन सेवा के लिए बने हैं। लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा तो युवा डॉक्टर्स पहाड़ों के अस्पतालों से मरीजों की रेफर व्यवस्था को ही खत्म कर देंगे।
केश नंबर एक –
पुरोला उप जिला अस्पताल में आज ईएनटी डॉक्टर सोनम भंडारी असवाल ने कुमोला पुजेली निवासी 23 वर्षीय विकास नौडियाल पुत्र जयदेव प्रसाद के कान का लेजर विधि से सफ़ल ऑपरेशन किया। विकास नौडियाल के कान का पर्दा फटा हुआ था और दो वर्षों से लगातर कान से पश बह रहा था। डॉक्टर सोनम भंडारी असवाल ने मरीज के कान के ऊपर से मांस निकाल कर कान के पर्दे का सफ़लता पूर्वक लेजर ऑपरेशन कर दीया, मरीज विकास पूर्व में दून अस्पताल के कई चक्कर काट चुका था।
विकास के पिता जयदेव प्रसाद ने डॉक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉक्टर सोनम ने उनका देहरादून जाने का हजारों रूपए खर्चा और समय दोनों बचा दिए हैं।
वहीं ईएनटी डॉक्टर सोनम भंडारी असवाल का कहना है कि मरीज का लेजर तकनीक से सफ़ल ऑपरेशन किया गया है और मरीज़ स्वस्थ है।
केश नंबर दो –
महीला विशेषज्ञ डॉक्टर किरन नेगी ने नगर पालिका पुरोला वार्ड नंबर 2 निवासी 23 वर्षीय गर्भवती पूजा रतूड़ी पत्नी तनुज रतूड़ी का सिजेरियन ऑपरेशन किया जिसके बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
डॉक्टर किरन नेगी ने बताया कि गर्भवति पूजा के गर्भास्य में पानी की कमी हो गई थी जिस कारण गर्भ में बच्चे को खतरा हो सकता था मामले की गम्भीरता भांपते ही सिजेरियन कर जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित कर लिया गया । छोटी सी चाय की दूकान चलाने वाले पूजा के पति तनुज रतूड़ी ने डॉक्टर किरन नेगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉक्टर नेगी और उनकी टिम के प्रयासों से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं। और उन्हें हायर सेंटर जाने से छुटकारा मिल गया।
ऑपरेशन करने वाले टीम में
ईएनटी डॉक्टर सोनम भंडारी असवाल
महिला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ किरन नेगी
सर्जन डॉ अर्पित
एनेथिसिया डॉ अंबिका
नर्स गीता परमार, वॉर्ड बॉय भगत सिंह आदी शामिल रहे।