
BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola,Uttarkashi (Oct 08/24) एसटीएफ (STF) ने मोरी विकास खंड निवासी एक व्यक्ति के पास से दो तेंदुए की खाल बरामद की है। पुलीस ने वन्यजीव अधीनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।

सूत्रों के अनुसार गोविंद वन्य जीव विहार इलाके के ओसला, गंगाड गांव निवासी बृजमोहन सिंह को आज एसटीएफ (STF) ने पुरोला बजार के नज़दीक से दो तेंदुए की खालों के साथ गिरफ़्तार किया है। आरोपी के पास से दो तेंदुए खालें बरामद की गई है। एक खाल बड़ी तथा एक खाल छोटी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार STF अधिकारीयों ने सुचना के आधार पर जाल बिछाया और आरोपी बृजमोहन को देहरादून बुलाया लेकिन आरोपी देहरादून न जाकर पुरोला तक ही खाल के साथ पहुंच गया। जहां पर एसटीएफ की टिम पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी ।

एसटीएफ सीओ आरबी चमोला के नेतृत्व में ओसला गांव निवासी आरोपी बृजमोहन को तेंदुए की दो खालों के साथ रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया गया। कल सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।