
BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क
पुरोला(uttarkashi) नौगांव से गायब हुए दो नाबालिक लड़कों को देहरादून के आईएसबीटी चौकी पुलीस ने हिरासत में ले लिया तो वहीं आईएसबीटी देहरादून से रहस्मय तरीके से गायब हुआ बड़कोट यूपीसीएल में कार्यरत वाहन चालक पुरोला स्विल गांव निवासी प्रवीन कुमार, नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में मिला। तीनों गुमशुदाओं के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। तीनों गुमशुदाओं के परिजनों ने इनके मिलने की पुष्टि भी की है।

आईएसबीटी देहरादून से रहस्यमय तरीके से गायब हुआ यूपीसीएल बड़कोट में कार्यरत वाहन चालक पुरोला के स्विल गांव निवासी प्रवीन कुमार नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में मिला जिसकी फोटो खुद प्रवीन कुमार ने अपने साले धामपुर निवासी नवीन को डाले जिसमें वह पशुपति नाथ मंदिर में बाबाओं के साथ उनकी कुटिया में बैठे नज़र आ रहे हैं। प्रवीन ने वॉटशप कॉल कर नेपाल में होने की जानकारी भी दी। नवीन ने बताया की उन्होंने नेपाल में अपने किसी परिचित को फोन कर प्रवीन को भारत बॉर्डर तक लाने के लिए कह दीया और कल सुबह वह खुद उसे लेने बॉर्डर तक पहुंचेंगे।

वहीं दूसरी ओर नौगांव से गायब हुए दो नबालिक लडकों आदेश रावत ग्राम मंजियाली और कुश रावत ग्राम गड़, खाटाल को भी आईएसबीटी की मित्र पुलिस ने पुरोला पुलिस के सुपुर्द कर दिया परिजनों के अनुसार ये दोनों लड़के किसी से लिफ्ट लेकर सहारनपुर तक पहुंच गए थे। जहां से वे वापस देहरादून आए और वहां होटल में काम करने लग गए। कुश रावत के जीजा मानेंद्र रावत ने बताया कि दोनों को पुरोला पुलिस कांस्टेबल प्रदीप चौहान की मदद से नौगांव लाया जा रहा है। ये दोनों लड़के काम की तलाश में घर छोड़ कर निकले थे। जिसके बाद से क्षेत्र में चल रहे बच्चा चोर गिरोह की चर्चाओं पर विराम लग गया। तीनों लोगों के सकुशल मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं परिजनों ने उत्तराखंड मित्र पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।