बीबीसी न्यूज़, नेटवर्क बड़कोट
Barkot (Dec.24/2023) उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में बाल युवा समागम का अयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 30 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया,विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जीआईसी राजगढ़ी प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान के बिना आज कोई भी काम संभव नहीं है।
जीआईसी बड़कोट में आयोजित बाल युवा समागम में जनपद भर से लगभग 30 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया,कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क का प्रयास विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक अभिरुचि को विकसित करना है। इस दौरान उत्तराखंड आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जगमोहन सिंह राणा ने कहा कि विज्ञान शुभ है, योग क्षेम है, विकास
है, प्रेरणा है, जीवन है आदि सभी कुछ विज्ञान है, जरूरत है कि आज हम विज्ञान के प्रति कितने सजग हैं। इस मौके पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जीआईसी राजगढ़ी प्रथम स्थान,जीआईसी भंकोली द्वितीय, नौगांव तृतीय स्थान पर रहा।
जनपद के हाईस्कूल परीक्षा में टॉप पांच विद्यार्थियों को भी पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पांच- पांच हजार रुपये के चैक वितरित किए। इस अवसर पर नगर पालिका बड़कोट के पूर्व अध्यक्ष अतोल सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी नौगांव अजीत भंडारी, चंडी प्रसाद बेलवाल, नरेश रावत, अवतार सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।