
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
जोशीमठ/जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन दुर्घटना हो गई है। दरअसल थाना जोशीमठ को फोन से जानकारी दी गई कि 2: 30 से 3:00 के मध्य एक वाहन uk ,07TB,0248 टाटा सूमो भर्की मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
उक्त सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ से एसएसआई संजय सिंह नेगी मय पुलिस फोर्स एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल उर्गम भर्की मोटरमार्ग रवाना हुई।दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर टीम ने पाया कि वाहन संख्या 07TB, 0248 टाटा सूमो भरकी मोटर मार्ग पर सड़क से करीब 60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है।वाहन में चालक सहित 3 लोग सवार थे, जहां चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। 2 लोग घायल अवस्था में थे, जिन्हे उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रितेश दिगंबर सिंह चौहान,निवासी चाई गांव की दुर्घटना में मौत हो गई वहीं दुर्घटना में घायल जयदीप सिंह बिष्ट देवर खडोरा, और विक्रम सिंह हुए।