बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Nougawon (21Nov) यमुना वैली टैक्सी मालिक वेल्फेयर एसोसिएशन को आज पुरोला मुंसफ मजिस्ट्रेट ने कार्यालय विवाद पर स्टे ऑर्डर दे दिया जिसका टैक्सी एसोसिएशन के लोगों ने स्वागत कर कार्यालय में मिठाई बांटी, वहीं स्टे ऑर्डर मिलने के बाद नगर पंचायत नौगांव को एक बड़ा झटका लगा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आज पूरे अमले के साथ टैक्सी वेल्फेयर एसोसिएशन के कार्यालय को ध्वस्त करने की तैयारी में जुटे थे। तभी कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद नगर पंचायत प्रशाशन को उल्टे पांव पीछे हटना पड़ा।
मीनाक्षी शर्मा सिविल जज जुडिशल पुरोला ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए, यमुना वैली टैक्सी मालिक वेल्फेयर एसोसिएशन नौगांव के कार्यालय विवाद में फैसला सुनाते हुए टैक्सी यूनियन कार्यालय को यथावत रखने पर स्टे ऑर्डर दे दिया।
वहीं आज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान पुलीस बल के साथ पूरे अमले सहित टैक्सी वेल्फेयर एसोसिएशन के कार्यालय को ध्वस्त करने की तैयारी में टैक्सी यूनियन कार्यालय पहुंच गए थे तभी कोर्ट का स्टे ऑर्डर मिलने के बाद नगर पंचायत नौगांव के अधिकारियों को दबे पांव वापस लौटना पड़ा।
स्टे मिलने के बाद व्यापार मंडल सहित स्थानीय लोगों ने टैक्सी यूनियन वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर मिठाइयां बांटी। उक्त जानकारी बचाव पक्ष के अधिवक्ता व प्रवक्ता ठाकुर प्रवीन चंद ने दी।
इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्र रमोला, अनिल रावत, अनुज रावत (अन्ना), अरविन्द चौहान, अंकित, मुकेश, विपिन, ऋषि मोहन, मनोज कुमार, विनोद, अरविंद कुमार, रमेश, शीशपाल, राजेश आदि लोग मौजूद रहे