
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Jakhol/mori (27 October) पार्क क्षेत्र में इन दिनों भालूओं के आतंक से आम जनमानस व सेब बागवान खासे परेशान हैं। पार्क क्षेत्र के अन्तर्गत जखोल गांव में लगे सेब बागों में इन दिनों भालू सेब के पेड़ो को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस मामले में गांव से एक प्रतिनिधि मंडल पार्क उप निदेशक से मिला, मामले की गम्भीरता को देखते हुए उप निदेशक ने आरओ सूपिन से क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट मांग कर प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही, वहीं प्रतिनिधि मंडल ने उप निदेशक के साथ हुई वार्ता को सकारात्मक एवं संतोषजनक बताया।

जखोल गांव में विगत कई महीनों से भालूओं द्वारा सेब के बागीचों में भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। जिससे बागवान खासे प्रभावित हो रहे हैं। भालू गांव के विभिन्न तोकों में लगे सेब बागीचो में घुस कर पेड़ों को तोड़–फोड़ व उखाड़ रहा है जिससे बागवान खासे परेशान हैं।ग्रामीणों का आरोप है की इस संबंध में रेंज ऑफिस में कई बार लिखित व मौखिक शिकायत भी की गई लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। आज परेशान ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव विहार पुरोला अभिलाष सिंह से मिला,जिस पर उप निदेशक अभिलाष सिंह ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए, रेंज अधिकारी से मौके की रिर्पोट और क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही वहीं जखोल गांव से आए प्रतिनिधि मंडल उपनिदेशक से हुई अपनी वार्ता को सकारात्मक बताया।
वार्ता करने वालों में राज्य आंदोलनकारी गुलाब सिंह रावत, दर्शन सिंह, वरदान सिंह ,बलवीर सिंह, किशन रावत,सूरज रावत, विक्रम सिंह रावत, देवेंद्र आदी शामिल रहे।