रिपोर्ट: महिदेव असवाल
देहरादून/मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के पत्र का संज्ञान लेते हुए आपदा से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों और कृषि एवं औद्यानिकी फसलों की क्षति पूर्ती /पुनर्निर्माण के लिए विभिन्न मदो से 16 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड विक्रम सिंह यादव ने जिला अधिकारी को पत्र जारी कर बताया है कि पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल के पत्र का संज्ञान लेते हुए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला विधानसभा के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों और कृषि एवं औद्यानिकी फसलों की क्षति पूर्ती /पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न मदो से 16 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत ₹14 करोड़, न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत ₹ 1 करोड़ और नॉन एसडीआरएफ के अंतर्गत ₹1 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिस पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।