BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola,Uttarkashi (Sep 03/24) मोरी –पुरोला राज्य मार्ग पर खरसाड़ी के समीप सड़क धसने से सेब से भरी यूटिलिटी वाहन सड़क पर ही पलट गई, गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने घटना का संज्ञान लेते ही तुरंत सड़क मार्ग को सुचारू करने के लिए ग्राउंड जीरो पर जेई सहित जेसीबी मशीन भेज दी।
मोरी विकास खंड के खरसाड़ी गांव के नज़दीक मोरी –पुरोला राज्य मार्ग पर सड़क धसने से एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK 16CA 2166 सड़क पर ही पलट गई। वाहन में सेब भरे थे जो देहरादून मंडी के लिए जा रहा था। वाहन के सड़क पर पलटने और सड़क धसने की वजह से अभी यातायात बाधित हो रखा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत सड़क मार्ग को सुचारू कराने के लिए जेई सहित JCB मशीन को घटनास्थल पर भेज दिया है।
BBC ख़बर के जागरूक पाठक शंकर आनंद ने घटना स्थल की रिपोर्टिग कर फोटो और वीडियो उपलब्ध करवाए ,ताकि सुधि पाठकों तक सही सूचना समय पर पहुंच सके।
24 दिनों में हो गई पांच दुर्घटनाएं –
- 08 अगस्त को भुटाणू मैजाणी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
- 28अगस्त भुटाणू मैजाणी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
- 30 अगस्त को कलिच मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
- 01 सितंबर को कलिच मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
- 03 सितंबर खरसाड़ी के पास मोरी–पुरोला राजमार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
लगातर हो रही दुर्घटनाओं पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा का कहना है की आजकल बरसात के चलते सड़के कच्ची हो रखी है ।वाहन चालकों को अपने वाहनों में ओवर लोड करने से बचना होगा।और वाहन चालक अधिकतर दिन में ही सफ़र करें तो इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है ।