घर के आंगन में पलटा वाहन चालक घायल, हर संभव मदद–दुर्गेश्वर
Purola (उत्तरकाशी) पुरोला विकासखंड के महर गांव में एक वाहन बैक करते समय घर के आंगन में पलट गया । जिसमें वाहन चालक दब कर गंभीर घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती करने के बाद चिकित्सको ने देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
वहीं स्थानीय विधायक ने घायल चालाक को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
रविवार दोपहर करीब दो बजे रणवीर सिंह अपने बुलोरो वाहन की सफाई करने के बाद उसको बैक कर रहा था कि वाहन एक घर के आंगन में पलट गया जिसकी चपेट में आने से वाहन चालक वाहन के नीचे दब कर गंभीर घायल हो गया किसी तरह ग्रामीणो ने उसे वहां से निकालकर यहां सीएचसी पहुंचाया। थाना प्रभारी कोमल रावत ने बताया कि सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल वाहन चालक रणवीर सिंह पुत्र स्व0 इंद्रजीत सिंह 42 वर्ष को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल के हाल जानने सीएचसी पहुंचे स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घायल चालाक को हर संभव मदद देने का आश्वासन देते हुए चालाक के जल्द स्वस्थ होने की बात कही ।