पुरोला,(uttarkashi) पुरोला विद्यायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर “एक साल नई मिशाल” किताब जारी करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का “श्वेत पत्र” जनता के सामने रखा।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पुरोला में आयोजित जिला समिति बैठक में “एक साल नई मिसाल”पुस्तक का विमोचन करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि वह पूरी पारदर्शिता से जनता की सेवा कर रहे हैं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में पुरी ईमानदारी और निष्ठा से लगे हैं।
दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि, मेरे एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान 100 करोड़ से भी ज्यादा विकास कार्यों के लिए तमाम विभागों में धन आवंटित किया गया। जिसमें विधायक निधि द्वारा ज़ारी बजट का 30% शिक्षा के क्षेत्र में और 30% स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च किए गए।
वहीं विधायक द्वारा ज़ारी श्वेत पत्र पर एडवोकेट आरके राणा,पंडित गोविंद राम नौटियाल, धीरपाल रावत (गेदा भाई) ने कहा कि एक पूर्व विधायक ने चुनाव से पहले अपने चुनाव प्रचार में जनता से अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का श्वेत पत्र जारी करने का वादा किया था। लेकिन आज तक उनका श्वेत पत्र जारी नहीं हुआ, उल्टा विकास कार्यों में 40 पर्सेंट कमीशन ली गई। साथ ही कहा कि पहली बार किसी विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा गया। जिसका वो स्वागत करते हैं।