Purola। गोविन्द वन्य जीव विहार के अधिकारियों को हाकम सिंह का अवैध रिजॉर्ट तोड़ने हेतु बुलडोजर नहीं मिल रहा है। विभाग के निदेशक ने कहा है कि कोई भी प्राइवेट आदमी अपना जेसीबी हाकम सिंह के रिजॉर्ट को तोड़ने हेतु देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से सरकारी जेसीबी की मांग की जा रही है। सोमवार को सांकरी रेंज कार्यालय में गोविन्द वन्य जीव विहार द्वारा हाकम सिंह द्वारा विभाग की अतिक्रमण की गई भूमि की सुनवाई थी। सुनवाई के दौरान उपस्थित हाकम सिंह के वकील द्वारा उपरोक्त भूमि के स्वामित्व वाले कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। पार्क प्रशासन ने इस पर सुनवाई करते हुए विभाग की 0•90 हेक्टेयर भूमि पर किए गए अतिक्रमण व 130 सेब के पेड़ अवैध मनाते हुए बेदखली के आदेश जारी करते हुए उन्हें नोटिस तामील करने के लिए दे दिए हैं। वहीं राजस्व की भूमी पर 1.28 हेक्टेयर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसमें हाकम सिंह ने पार्किंग, होटल व मीटिंग कक्ष का निर्माण किया है।
अवैध भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु यहां कोई अपनी जेसीबी देने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। विभागीय जेसीबी मिलते ही ध्वस्तीकरण कि कारवाई शुरू कर दी जाएगी। – डीपी बलूनी, उपनिदेशक गोविन्द वन्य जीव विहार।