वरूणाघाटी के लोगों ने समस्याओं का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन को चेताया
डीएम ने जल्द क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
Naugaon (उत्तरकाशी)। वरूणाघाटी क्षेत्र में सड़क डामरीकरण, भूमि प्रतिकर, राइंका साल्ड पुर्ननिर्माण सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। प्रतिनिधियों ने डीएम से मुलाकात कर क्षेत्र का दौरा कर स्वंय समस्याओं से रूबरू होकर निस्तारण की मांग की है। जिसपर जिलाधिकारी ने जल्द भ्रमण का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। बीडीसी मेंबर नेगी ने डीएम को बताया कि वह ग्राम पंचायत ज्ञाणजा को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण के साथ भूमि प्रतिकर का भुगतान करने, ज्ञानसू – साल्ड, ऊपरीकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा विगत 13 वर्षों से अधर में लटके राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड के भवन का पुर्ननिर्माण सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलित है। लेकिन शासन–प्रशासन द्वारा लगातार मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने डीएम से क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। जिसपर डीएम अभिषेक रूहेला ने इसी सप्ताह कार्यक्रम तय कर क्षेत्रीय समस्याओं का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर कलक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल को चेताया है। इस मौके पर विपिन, आशीष, संदीप, मनीष रहे।