featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए, हर संभव कार्य कर रही है प्रदेश सरकार– सौरभ बहुगुणा

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News 

Purola (29 october) पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री सौरव बहुगुणा अपने तीन दिवसीय जनपद दौरे पर आज पुरोला पहुंचे, बहुगुणा ने कहा कि सरकार पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने के काम में लगी है। साथ ही कहा की रवाई घाटी से उनका पारिवारिक लगाव है जो उनके पिता विजय बहुगुणा की विराशत भी रही है।

अपने तीन दिवसीय दौरे पर जनपद के पुरोला पहुंचे पशुपालन एवम मत्स्य पालन मंत्री सौरव बहुगुणा का  भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र राणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।

लोनिवि गेस्ट हाउस में अयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से आए पशुपालकों ने सौरभ बहुगुणा के सामने कई समस्याएं भी रखी जिसमें लोगों ने कहा कि पुरोला में गौ पालन केन्द्र, दुग्ध संग्रह केन्द्र, आवारा पशुओं को रखने हेतू कांजी हाउस खोलने की मांग की साथ ही कहा कि पुरोला विधानसभ कृषि व पशुपालन में अग्रणीय क्षेत्र है लिहाजा यहां जल्द ही दुग्ध संग्रह केंद्र खोला जाए जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि हो सके साथ ही पशु पालकों ने चारा वितरण केंद्र की आवस्यकत्ता भी जताई।

पशुपालन मंत्री सौरभ भगवान ने कहा कि उनके विभाग द्वारा अभी तक 1300 आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया है। जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते थे।

इस अवसर मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार,पवन तोमर, विकाश राणा, अमीचंद शाह,राहुल देव नौटियाल, ओम प्रकाश, दिनेश उनियाल, लोकेश उनियाल, बलवीर, चरण शाह,किशन, विनोदनी असवाल,रामप्यारी, अनिता आदी कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!