BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क मोरी
Mori/Uttarkashi (DEC.27/2023) राजकीय महाविद्यालय मोरी में सतलुज जल विद्युत परियोजना द्वारा सीएसआर फंड से निर्माणाधीन 17 लाख रूपए लागत के टीन शेडस (अतिरिक्त कक्ष कक्षाएं) का निर्माण किया गया है। जिसमें पूर्व में प्रयोग की गई पुरानी चादरें लगाई गई है। इन चादरों में इतने छेद बने हैं की नव निर्मित कक्ष–कक्षाएं हवा महल की तरह नजर आ रहा है। वहीं कॉलेज के छात्र छात्राएं इस निर्माण कार्य से खासे नाराज दिख रहे हैं। वहीं एक अविभावक ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल में भी की थी लेकिन प्रशाशन द्वारा कोई कार्रवाई नज़र नहीं आ रही।
व्यवस्थाओं में संचालित नव सृजित राजकीय महाविद्यालय मोरी में सतलुज जल विद्युत परियोजना द्वारा 16.47 लाख रुपए लागत से दो टीन शेडस का निर्माण किया गया जिसमें अतिरिक्त कक्ष कक्षाएं संचालित होनी है।
लेकिन यह शेड ठेकेदार द्वारा पुरानी प्रयोग की गई चादरों से निर्मित कर बनाया गया है जिसमें चादरों पर इतने सुराग (छेद) बने हैं की यह टीन शेड कम और छलनी ज्यादा नज़र आ रही है। इस निर्माण कार्य से जहां अध्यनरत छात्र छात्राएं खासे नाराज दिख रहे हैं। वहीं अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर ठेकेदार के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग भी उठाई है वहीं एक अविभावक विपिन चौहान द्वारा सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नज़र नहीं आ रही है।
स्थानीय स्तर पर राजेन्द्र रावत व्यासी,जयचंद, विपिन चौहान, सखिंद्री, नवोजा, नितिन, रितिक, आदी लोगों ने जल्द टीन शेड को सुधारने के लिए प्रशाशन से मांग की