BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला,उत्तरकाशी Breaking News–
Uttarkashi (Sep 23/24) उत्तरकाशी के तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर टीचरों को स्कूल छोड़ने जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन में दस टीचर सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है तथा नौ लोगों को चोटें आई हैं। मौके पर पुलीस और बचाव दल पहुंचा हुआ है।
चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत छोटी मणी के पास नैल के पास वाहन चालक देवेंद्र सिंह चौहान अपने वाहन से स्कूल टीचरो को लेकर जा रहा था। कि अचानक दुर्घटना ग्रस्त हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की स्थति गंभीर बताई जा रही है । जबकि अन्य अध्यापक सामान्य बताये जा रहे हैं।