बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Breaking News –
Purola Uttarkashi (Aug 06/24) उत्तराखंड शासन ने तीन आईएफएस अधिकारियों के तबादला आदेश आज जारी कर दिए हैं आईएफएस अधिकारी अभिमन्यु कुमार को उप निदेशक गोविंद वन्यजीव पशु विहार पुरोला की जिम्मेदारी सौंपी गई।। नरेश कुमार को अपर प्रमुख वन संरक्षक के साथ महाप्रबंधक वन विकास निगम गढ़वाल बनाया गया। धीरज पांडे मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं के पद के साथ महाप्रबंधक वन विकास निगम कुमाऊं बनाया गया।।