BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
देहरादून/पुर्व शहरी विकास मंत्री व धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर,हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य में राजमार्गों व नदी तटों से अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों व आम जन को हो रही परेशानियों को लेकर बिच का रास्ता निकालने की बात लिखी है। पंवार ने पत्र में कहा कि अतिक्रमण में ध्वस्त अधिकांश शहर और कस्बे राज्य गठन से पुर्व बसे हैं।
धनोल्टी विधायक व पुर्व शहरी विकास मंत्री प्रीतम पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राज्य के आधिकांश शहरों, कस्बों एवं नदी तटों में हाई कोर्ट के निर्देष पर ढहाए जा रहे भवनों व दुकानों से कई लोगों की आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होने कहा कि राज्य में कई एसी बसावटें हैं। जो राज्य गठन से भी पुर्व की हैं साथ ही,इन बसावटों में विद्युत वितरण व पेयजल सहित तमाम सुविधाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। प्रीतम पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि व्यापारिक हितों,आम जनमानस को देखते हुए व हाईकोर्ट के निर्देष का पालन करते हुए, कोई बिच का रास्ता निकाल कर इन लोगों की आजीविका को प्रभावित होने से बचाया जा सकता है।