बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क गौचर चमोली
Gouchar Dec.22/2023 राज्य के पर्यटक स्थलों को पंख लगाने के मकसद से हरिद्वार के बाद गौचर हवाई पट्टी से जायरोकॉपटर (हवाई सफ़ारी) का सफल परीक्षण किया गया,अब सैलानी उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटक स्थलों का नजदीक से दीदार कर पाएंगे । जायरोकाप्टर की एयर सफारी से राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को अनछुए पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंचनें का मौका भी मिलेगा ।
पर्यटन विभाग की योजनाओं के निरीक्षण के लिए जनपद भ्रमण पर आई अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद नें कहा कि गौचर हवाई पट्टी पर एक रोज पहले हुयी जायरोकाप्टर की सफल एयर ट्रायल से राज्य के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की हिमालयन हवाई सफारी योजना शीघ्र धरातल पर उतारी जाएगी । उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य के विभिन्न हिस्सों में जायरोकाप्टर की ट्रायल की जा रही है । राज्य सरकार की उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, नागरिक उड्डयन विभाग, जिला प्रशासन और राजस एयरो स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के समन्वय से प्रदेश में शीघ्र जायरोकाप्टर एयर सफारी शुरू कनें की योजना है । इसी के तहत गौचर हवाई पट्टी में जायरोकाप्टर की परीक्षण उड़ान की ट्रायल ली गयी । जर्मन तकनीकी के इस छोटे हैलीकाप्टर को फिलहाल जर्मनी के पायलटों द्वारा चलाया जा रहा है ।
जर्मनी से खरीदे गये इस हैलीकाप्टर के लिए राज्य सरकार की छोटी हवाई पट्टियों के निर्माण की भी योजना है और इसके लिए प्रदेश के स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा । ब्रेकफास्ट टूरिज्म के तहत उतारी जा रही इस योजना में पर्यटक जायरोकाप्टर से एक जगह से उड़ान भरकर हिमालयी चोटियों, नदियों और खूबसूरत प्राकृतिक छटाओं को निहारते हुए दूसरे गंतव्य तक पहुंच पाएंगे और कुछ देर वहां ठहरनें के बाद जायरोकाप्टर का आनंद लेते हुए वापस लौट सकेंगे । जायरोकाप्टर टूरिज्म को उत्तराखंड में एक अनोखी पहल के रूप में देखा जा रहा है । यही वजह है कि जायरोकाप्टर को जब यहां हवाई पट्टी पर ट्रायल के लिए उतारा गया तो इसे देखनें के लिए लोग अपनें घर की छतों पर आ गये ।