BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,uttarkashi (Aug 19/24)पुरोला व्यापार मंडल ने कलकत्ता मे पीजी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत व उसके बाद निर्मम हत्या के विरोध में आज व्यापार मंडल पुरोला ने नगर छेत्र में कैंडल मार्च निकालते हुए तहसील परिसर में शहिद स्मारक पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।
कलकत्ता में एक मेडीकल कॉलेज की पीजी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और उसके बाद निर्मम हत्या के विरोध में आज पुरोला व्यापार मंडल अध्यक्ष बृज मोहन चौहान के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने आरोपीयों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा की जो लोग आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण दे रहे हैं उनके खिलाफ़ भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। व्यापार मंडल के महामंत्री अंकित पंवार ने मांग करते हुए कहा की जो भी राजनैतिक दलों के लोग गुनहगारों को संरक्षण दे रहे हैं उनकी पार्टी का पंजीकरण ही समाप्त कर देना चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई भी राजनैतिक दल ऐसे लोगो के बचाव में आगे नहीं आएगी। प्रदर्शन कारियों ने बजार में कैंडल मार्च निकालते हुए तहसील परिसर में शहीद स्मारक पर कैंडील छोड़ी।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, कोषाध्यक्ष अमित चौहान, प्रचार मंत्री सतीश चौधरी, भोपाल गुसाईं, सूरज, ओमी रावत, अमीचंद शाह,प्रकाश कुमार, रमेश, दलवीर डोटियाल, गाजेंद्र रावत, डब्लू , राजेंद्र तोमर, कैलाश चंद, मोहब्बत नेगी, शीशपाल, रोहित, सुभम अनिल, रिंकू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।