Purola ( उत्तरकाशी)। श्री कमल संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद नौटियाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एएस भंडारी की सेवानिवृत्ति पर आज आयोजित विदाई समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें विदाई दी। साथ ही उनके कार्यों को याद किया।
श्री कमल संस्कृत विद्यालय में वर्ष 1988 से कार्यरत प्रधानाचार्य शिव प्रसाद नौटियाल आज सेवानिवृत्त हो गए है। उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में आयोजित एक समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोंगो ने फूल/मालाओ के साथ विदाई दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व विधायक राजेश जुवांठा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्यारे लाल हिमानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, दिनेश खत्री, उपेंद्र असवाल, चंद्र मोहन कपूर, नवीन गैरोला, ओमप्रकाश नौडियाल, आंनद रावत, एसडीएम बड़कोट देवानंद शर्मा, विद्यालय के संरक्षक सियाराम नौटियाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एएस भंडारी की सेवानिवृति पर सीएचसी परिवार ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी। वहीं सुनाली गांव में डॉ भंडारी की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में ग्रामीणों ने डॉ भंडारी का ढोल/नगाड़ो से स्वागत कर विदाई दी। इस मौके पर पूर्व प्रधान सोवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि आज पुरोला की दो शख्सियत जो अपने/अपने क्षेत्रों में महारत हासिल किए थे आज सेवानिवृत्त हो गए हैं। डॉक्टर भंडारी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान रहा। और आचार्य शिव प्रसाद नौटियाल ने श्री कमल संस्कृत विद्यालय को आगे बढ़ाने में सराहनीय कार्य करते हुए गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिप्टी सीएमओ डॉ रमेश आर्य, बलदेव असवाल, राजपाल पंवार, सोवेंद्र पंवार, बलवीर रावत, कमल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।