BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola Uttarkashi (Sep 03/24) पुरोला प्रखंड में बहने वाली कमल नदी के तेज़ बहाव के बिच दो युवक नदी में फंस गए। दोनों युवक नदी में बहकर आई लकड़ियों को निकालने के लिए नदी में उतरे थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों युवको ने ख़ुद को बचाने की गुहार लगाई, गांव के लोगों ने दोनों युवकों को रस्सी के सहारे नदी से सुरक्षित बाहर निकाला ।
स्विल गांव का रोशन लाल (पीआरडी जवान) और सौंदाड़ी गांव का कपिल आज तड़के सुबह ही गांव के पास बहने वाली कमल नदी में नदी के बहाव में बहकर आई लकड़ियों को निकालने के लिए नदी में उतरे की अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया।
दोनों युवकों ने खुद को बचाने के लिए चिलाकर मदद मांगी जीस पर स्विल गांव के कुछ लोग नदी में पहुंचे बड़ी मस्कत के बाद दोनों युवकों को रस्सी के सहारे नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया।