
BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/Uttarkashi (Aug 30/24) पुरोला विधानसभा के आराकोट क्षेत्र में मोटर मार्गो की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण आज एक सेब से भरी यूटिलिटी वाहन सड़क पर ही पलट गई गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन बागवानों का लाखों रूपए का सेब दागी हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह ने सड़को की बदहाल स्थिति के लिए विभागीय अधिकारियों पर अपराधिक मामला दर्ज़ करने की मांग की।
शहिद दिनेश रावत मोटर मार्ग गमरी –भुटाणू –मैजाणी– किरोली मोटर मार्ग मे आज सेब से भरी एक युटिलिटी वाहन संख्या UK 16CA 1787 सड़क पर ही पलट गई गनीमत यह रही की इस हादसे में चालक की हल्की चोटें आई।

सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान से क्षेत्र में मोटर मार्गो की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण लगातार हो रहे हादसे पर रोष जताते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार सड़को की दयनीय स्थिति के बारे में विभागिय अधिकारीयों को लगातार चेताया गया है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता और जेई पर सड़को की बदहाल स्थिति से हो रहे हादसों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की। साथ ही विधानसभा के आराकोट बंगाण क्षेत्र पूरे प्रदेश में सेब बागवानी के लिए जाना जाता है ।किन्तु क्षेत्र की मोटर मार्गों की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण लगातार हो रहे हादसे से सेब बागवान चिंतित हैं।