उत्तरकाशी : सीएचसी नौगांव में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 530 मरीजों ने कराई स्वास्थ्य जांच
विधायक ने बच्चों को एलवेन्डाजोल को दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ
इन रोगों की हुई जांच : बीपी, शुगर, आंख, बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया।
नौगांव। आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद उत्तरकाशी में आज से 22 अप्रैल तक चलने वाले स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में आयोजित मेले में 530 मरीजों ने अपने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। साथ ही लोगों ने आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाये। स्वास्थ्य मेले में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रबन्धक नयन पांथरी संचालन ने विजेंदर पंवार ने किया।
जनपद उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, चिकित्सा अधीक्षक नौगांव डॉ सयद रफी अहमद और डॉ आरके आर्य ने दीप प्रज्वलितकर किया। इस मौके उन्होंने बच्चों को एलवेन्डाजोल को दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ भी किया। साथ ही 0-5 वर्ष के 6 बच्चों का कोविड टीकाकरण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्कूल बैग भी बांटे। स्वास्थ्य मेले विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा 530 लोगों का स्वास्थ्य जांचकर निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। साथ ही लोगों ने आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाये।
मेडिकल टीम : चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी नौगांव डॉ सयद रफी अहमद, डॉ आरके आर्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ किरन , दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ शीतल, डॉ पवन कठैत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ऐलन भंडारी, फिजीशियन डॉ कपिल तोमर, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ सूची पूनम ने मरीजों का स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही होम्योपैथी फार्मासिस्ट गणेश प्रकाश डिमरी, जयंती बडोनी, विवेक असवाल, दिगपाल बिष्ट और आयुर्वेदिक डॉ वीरेंद्र चंद, फार्मासिस्ट आनंद राणा ,ओम प्रकाश भट्ट।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय सिंह रावत, डीपीसी मैम्बर विजय पाल रावत सभासद श्याम लाल, सहित कई लोग उपस्थित रहे।