उत्तराखंड
उत्तरकाशी : खाद्य पदार्थों के दामों में इजाफे से आम लोग परेशान
यमुनाघाटी में 300 रुपये किलो नींबू , पेट्रोल 105 रुपये लीटर
पुरोला। देश में दिनप्रतिदिन महंगाई में हो रही बढ़ोतरी से आम लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ खाने के तेल और फल-सब्जियों के दाम की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। रिफाइंड 200 , सरसों का तेल 180, अरहर की दाल 120 पर आ गई है। इसी तरह से सब्जी के दाम भी आसमां छूं रहे हैं। दुकानदार द्वारा सब्जी के साथ दी जाने वाली हरी मिर्च थैली से गायब है। मिर्च के दाम दो सौ रुपये किलो हो गये हैं। नींबू 300 रुपये किलो बिक रहा है। जिससे आम लोग की थाली से कई चीजें गायब हो गई हैं। वहीं पेट्रोल 105 और डीजल 100 के पार पहुंचने वाला है। जिससे आम लोगों के जेब पर भारी बोझ पढ़ रहा है।
फल सब्जियों के रेट नौगांव-पुरोला के आज
- नींबू – 300
- सेब – 160
- शिमलामिर्च – 100
- टमाटर – 60
- भिंडी – 100
- केरला – 100
- खीरा – 60
- वीन – 80
- बैंगन – 60
- लौकी – 50
- संतरा – 100
- अंगूर – 120
- केला – 60
- तरबूज – 50
- फूलगोभी – 50
- तोरी – 80
- अनार – 180