पुलिस

उत्तरकाशी : गुमशुदा व्यक्ति की दुकान में काम करने वाले साथी ने की हत्या, गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के 6 घंटे में किया खुलासा

Naugaon (उत्तरकाशी)। कोतवाली पुलिस ने गत रविवार को विश्वनाथ स्वीट शॉप में काम करने वाले व्यक्ति सोबन सिंह की मिली गुमशुदा की लिखित तहरीर मामले का खुलासा 6 घंटे के अंदर कर दिया है। पुलिस ने उसी स्वीट शॉप में काम करने वाले आरोपी साथी को गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। टीम की सराहना करते पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार गत रविवार को शिवराज गुसांई पुत्र मदन सिंह गुसाई निवासी लदाड़ी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में आकर अपनी विश्वनाथ स्वीट शॉप पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार(42) पुत्र जब्बर सिंह पंवार निवासी खोलगढ प्रतापनगर थाना लम्बगांव जनपद टिहरी के लापता होने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी में उक्त व्यक्ति की गमुशुदगी दर्ज की गई।

मामला पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी और प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में गुमशुदा की तलाश/छानबीन हेतु कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी कोतवाली मोहन कठैत के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने मामले की जांच–पड़ताल कर सन्देह के आधार पर CCTV फुटेज खंगाले गये। फुटेज खंगालने के बाद  पाया गया कि गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल द्वारा गत शनिवार की रात्रि में केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंककर हत्या कर दी गई है।

पुलिस टीम द्वारा 06 घण्टे के अन्दर रविवार सायं को महादेव नौटियाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि “दुकान में काम करने के दौरान अक्सर सोबन सिंह पंवार मुझे काम करने के लिये डांटता रहता था, टार्चर करता था और मेरे ऊपर अपना आर्डर चलाता था, जिस कारण से मेरे मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और मैंने उसे जान से मारने की ठान ली थी । मैंने पहले से ही अपने मन में उसको जान से मारने की ठान ली थी। शनिवार को मैने से 1500 लेकर ठेके से शराब मंगा उस्ताद सोबन सिंह के साथ बैठकर शराब पी, शराब खत्म होने के बाद मैंने बोला कि चल और शराब पीते हैं और बहाने से मैं उस्ताद को अंग्रेजी शराब के ठेके उत्तरकाशी लाया। वहां पर मैंने एक क्वार्टर शराब लेकर पिया। उसके बाद मैं उसे अपने साथ-साथ केदारघाट पर ले गया। मैंने उसे बातों में उलझाया और सोबन सिंह भी मोबाइल फोन से विडीयो बनाने लगा। मैं सोबन सिंह को विडियो बनाते हुये केदारघाट भगीरथी नदी के किनारे पर लगी रेलिंग के पास ले गया और मौका पाकर मैने उसके पांव पकड़कर नदी में गिरा कर जान से मार दिया। उसके बाद मै वहां से अपने घर चला गया था। मैं दूसरे दिन स्वीट शॉप मालिक के साथ सोबन सिंह पंवार की गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिये इसलिये थाने आया ताकि मुझ पर कोई शक न करे”। मामले में आरोपी महादेव नौटियाल(32) पुत्र गोविन्द राम नौटियाल निवासी ज्ञानसू थाना कोतवाली उत्तरकाशी मूल निवासी-देवर तहसील प्रतापनगर थाना लम्बगांव, टिहरी गढवाल के हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

पुलिस टीम : एसएसआई मोहन कठैत कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी, एसआई प्रकाश राणा, कांस्टेबल दीपक सिंह,गोविन्द सिंह, सरदार सिंह, प्रमोद सिंह, मनीष मंमगाई, कपिल,नीरज रावत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!